भविष्य में सौर ऊर्जा से प्राप्त विद्युत की उत्पादन लागत, परम्परागत रूप से प्राप्त विद्युत ऊर्जा की उत्पादन लागत से कम हो जायेगी, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
Image Courtesy : - solar energy corporation of india
सभी प्रकार की ऊर्जा का स्रोत सूर्य है। विश्व में अधिकतम मात्रा में पायी जाने वाली तथा कभी समाप्त नहीं होने वाली ऊर्जा सूर्य की ऊर्जा ही है। पृथ्वी तथा जीव मण्डलीय परिस्थितिकी तंत्र को तीन स्रोतों से ऊर्जा प्राप्त होती है- भौतिक विकिरण द्वारा 2) पृथ्वी के गुरूत्व द्वारा 3) पृथ्वी के अन्तर्गत बलों द्वारा, परन्तु सौर्य विकिरण पृथ्वी की ऊर्जा का प्रमुख स्रोत है। पृथ्वी के वायुमण्डलीय तंत्र की कार्यशीलता एवं उसका अनुरक्षण रखरखाव सौर्य ऊर्जा द्वारा ही...