जैव विविधता सूचना प्रणाली
Abstract: स्ंरक्षण व प्राथमिकीकरण जैवविविधता का चरित्रांकन व परिमाणन की बड़ी चुनौतयों में से एक है। अभी तक भारत में स्थानिक पारिस्थितकीय डाटाबेस लगभग अस्तित्व में नहीं था। भूदर्श स्तर पर राष्ट्रीय जैवविविधता चरित्रांकन, जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) एवं अंतरिक्ष विभाग (डीओएस) द्वारा संयुक्त रूप से प्रायोजित एक परियोजना, का क्रियान्वयन देश में जैवविविधता समृद्ध क्षेत्रों की पहचान व मानचित्रण के लिए किया गया। इस परियोजना ने तीन स्तरों पर स्थानिक सूचना सृजित किया है; उपग्रह आधारित प्राथमिक सूचना (वनस्पति प्रकार मानचित्र, सड़क और गांव की स्थानिक अवस्थिति अग्नि घटनाओं), भू-स्थानिक जनित या प्रतिरूपित सूचना (विक्षोभ सूचकांक, खंडीकरण एवं जैविक समृद्धि) एवं भू-स्थानिकी डिजाइन की हुयी स्तरीकरण प्रतिदर्श भू-खंड स्तर (-16500) पर। देश में भूदर्श स्तरीय जैवविविधता स्थानिक वितरण का चरित्रांकन के लिए आधार डाटा के रूप में सृजित एक विशिष्ट डाटा कोष है। संपूर्ण डाटाबेस को भू-दृश्यन, विश्लेषण, ऑनलाइन स्थानिक प्रतिरूपण व विविध उपयोगकर्ता समूह में डाटा प्रसारण के लिए ‘जैवविविधता सूचना प्रणाली' नामक वेब आधारित कोष में व्यवस्थित किया गया है।